आपको हर एक कंपनी जो लोन देने मे involve है,वो आपको पर्सनल लोन offer करती रहती है। जिसका रेट interest तय होता है ।जिसका उपयोग आप यात्रा में, कोई मंहगा सामान खरीदने में,क्रेडिट कार्ड का पैसा भरने में तथा सभी जरूरतो के लिए कर सकते है, जहाँ आपको पैसों की जरूरत हो।
आपकी व्यवसायिक तथा आर्थिक स्थिति को देखते हुए 50,000 से लेकर 500000 तक का लोन offer किया जा सकता है ,या लिया जा सकता है। किंतु पर्सनल लोन की समपूर्ण जानकारी होना, आपके पास बहुत आवश्यक है। पर्सनल लोन की प्रक्रिया की अगर हम बात करें तो देश के बडे या छोटे fiance कंपनियां या bank पर्सनल लोन 0ffer करते हैं । हर bank और financial company के लोन देने की प्रक्रिया अलग अलग होती है।इस लिए आपको सभन्धित bank और finance company की प्रक्रियाओं को समझना होगा। उसके बाद ही आपको पर्सनल लोन के लिए apply करना चाहिए।जब भी आप पर्सनल लोन लेने का सोचें तो जिस bank मे आपका saving account है या current account है वहाँ से पर्सनल लोन apply करना आपको बहुत फायदेमंद हो सकता है। कयोंकि आपके पुराने सम्मबन्दौ के कारण पर्सनल लोन आपको आसानी से मिल सकता है।
पर्सनल लोन के ब्याज या EMI की बात की जाए तो आपका जिस bank मे खाता या अन्य financial company से लोन लेने से पहले आपको वहाँ की लोन के intrest की जानकारी ले लेनी चाहिए।आपको ये समझ लेना चाहिए कि उसके ब्याज का प्रकार floating है, fix है या reducing rate of interest है।इसके बारे मे आपको सम्पूर्ण जानकारी ले लेना चाहिए , उसके आधार पर ही आप E M I या किसतो का निरधारन कर सकते है कि आप कीतनी किसत भरेंगे।
कहतें हैं सावधानी हटी दूरघटना घटी, पर्सनल लोन के agreement signe करने से पहले अचछे से पढ लेना बहुत जरुरी है, वैसे जयादातर aggreement english भाषा में होते है,किन्तु अगर आप English नहीं जानते है तो घबराने की कोई बात नहीं है, किसी जानकार ब्यक्ति से आप agreement मे जरूरी बातें, जानकारी अवश्य समझ ले। लोन agent के माध्यम से कभी लोन न लें, लोन सीधे bank या finance company से लें ।bank और finance compny के लोन देने की अपनी एक अलग policy होती है। bank और finance compny आपकी income के आधार पर ही लोन देती है।कम से कम लोन लें, कभी भी जरूरत से जयादा लोन नहीं लेना चाहिए अपना अछा repayment रखें
पर्सनल लोन लेने के लिए आपके id proof, income proof , address proof आदि की जरूरत होती है।SBI bank,,Tata finance. जो आपको आसानी से लोन दे सकती है Home credit आपको आसानी से आपको लोन दे सकती है।
Leave a comment