घर लोन का संपूर्ण ज्ञान

Barnat Kaur Avatar

होम लोन कया है…आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर या मकान की जरूरत को पूरा करता है, होम लोन। आपको समझना होगा कि होम लोन किन किन कामों या जरूरतो के लिए लिया जा सकता है। होम लोन कयो लिया जाता है, इसकी कुछ कैटेगरी होती हैं,इस मे सबसे पहले आता है मकान खरीदने के लिए लोन इसे होम purchase लोन कहा जाता है ,,

इसके अलावा आप होम लोन के अंतर्गत मकान बनाने, सुधार करवाने के लिए भी लोन ले सकते हैं । इसके साथ ही आपको बैंक या हाउसिंग फाइनेंस कंपनियां पलाट खरीदने के लिए भी होम लोन उपलब्ध करवाती हैं ,,,मकान बंधक रख अन्य उपयोग के लिए लिया जाने वाला लोन होम लोन नहीं होता।


होम लोन के लिए जरूरी दस्तावेज.. बैंकों द्बारा ज्यादातर होम लोन आवेदन दस्तावेजों के पूरे न होने के कारणो से रिजेक्ट कर दिया जाता है।होम लोन लेने के लिए आपको जरूरी दस्तावेजों की जानकारी होनी चाहिए ताकि आपका होम लोन रिजेक्ट न हो।। हर बैंक,HFC के होम लोन दस्तावेज अलग अलग हो सकते हैं। सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज होते हैं kyc दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड, पैन कार्ड, डराइविंग लाईसेंस की जरूरत होती है। वहीं address proof के लिए घर का बिल ,बिजली का बिल,, फोन का बिल देने होते हैं। और जरूरी दस्तावेजों मे incom proof भी दिखाने होते हैं। कुछ बैंक या Hfc कम या बिना डाकियूमेट के भी होम लोन देती हैं।होम लोन के लिए संपति दस्तावेज सबसे आवश्यक होते हैं, इनके बिना आपको होम लोन नहीं मिलेगा। होम लोन आवेदन कू पूर्व संपत्ति के दस्तावेजों का अवलोकन अनुभवी से कराएं।

होम लोन लेने से पूर्व प्रक्रिया शूलक देना अनिवार्य होता है। जो हर बैंक के हिसाब से अलग अलग होता है। होम लोन प्रक्रिया शूलक 1/2% साथ ही अन्य खर्च भी देना अनिवार्य है। होम लोन लेने के बाद भी भूगतने पड सकते हैं चार्जस।

हर बैंक, HFC की होम लोन ब्याज दरें अलग अलग होती हैं। सरकारी बैंक से होम लोन पर 6.50-8% तक का ब्याज भुगताना पड सकता है,,प्राइवेट बैंक या HFC से होम लोन लेने पर आपको 7से 17तक का ब्याज चुकाना पड सकता है।ब्याज दरें RBI और बैंक की पालिसी के अनुसार समय समय पर कम जयादा होती रहती हैं। होम लोन की अवधि अधिकतम 20वषों तक की हो सकती है,लम्बी अवधि फायदे नुकसान दोनों हैं।आप अपनी योग्य ता अनुसार होम लोन आवेदन के लिए सही बैंक ,HFC का चुनाव करें।ब्याज चार्जस का निरधारण कई बातों पर आधारित होम लोन आवेदन की पूर्व जानकारी लें।होम लोन का आवेदन बैंक HFC से डायरेक्टर करें नकि किसी बिचौलिये के माध्यम से।


Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started