लोन ऐप की रिकवरी

Barnat Kaur Avatar

आज ऐसे बहुत से platform मोजूद हैं, जो आपको loan application के माध्यम से लोन देने का काम करते हैं। कुछ loan application Google play store पर list हैं और कुछ unlist हैं।इसके बावजूद केवल ये लोन application सिर्फ आपके आधार कार्ड, पैन कार्ड ओर बैंक खाते के द्वारा आपको कुछ ही मिनटों में लोन उपलब्ध करवा सकती हैं।ये छोटे लोन 500रू से लेकर 20,0000रू तक के हो सकतें हैं।

इन application से लोन लेना जितना सरल होता है उतना ही जटिल होता है इनका लोन वसूली करने का तरीका । इनके लोन वसूली करने के तरीकों से लोग बहुत परेशान हैं ।कुछ लोगों ने इनके लोन वसूली करने के तरीकों से तंग आकर आतमहतयाऐं भी कर ली हैं।

आपको इनके वसूली करने के तरीकों से पहले जानना होगा कि आप इन लोन ऐप के जाल में फसते कैसे हैं। शूरुआत मे ये लोन एप आपको छोटे लोन provide करती हैं , जिसके भुगतान करने का समय 15 से 20 दिन का होता है। जब आप इन एप को download करते हैं तो ये एप आपसे कुछ permission मांगती है ओर आप के ok करने पर ये आपका पूरा deta अपने पास ले लेती है जब भी आप इन कंपनियों से लोन ले लेते हैं और तय समय पर लोन नहीं चुका पाते तो ये भारी पैनल्टी लगा देती हैं, बयाज दरें बढा देती हैं। इस की बजह से आप पर आर्थिक दबाव बढता चला जाता है. ओर आप किशतों का भुगतान बंद कर देते हैं।

शुरुआती दौर में ये आपको 1,2 घंटे बाद काल करके तंग करने लगते हैं इसके बाद अगर आप सोचते हैं कि हम इनकी call उठाना बंद करदे गे या इनका नंबर block करने की सोच रहे हैं , तो आप बहुत बडी गलती कर रहे हैं। कयोंकि इनके पास आपका mobile deta save होता है। ओर हम कुछ नहीं कर पाते।

इसके बावजूद भी अगर आप इन application से लोन लेना चाहते हैं तो आप को कुछ सावधानियां वरतनी होंगी।1. लोन एप इंसटाल करने से पहले आप फोन का डेटा शिफ्ट या डिलिट करें। 2. लोन एप आरबीआई से रजिस्र्टरड हैं या नहीं।। 3. जब तक बहुत जरूरी न हो आप लोन एप से लोन न लें। धन्यवाद।


Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started